Tigeress on Highway: हाईवे पर शावकों संग चहल कदमी करती नजर आई बाघिन - Rajasthan hindi news
सवाईमाधोपुर में रणथंभौर के जंगलों में प्री मानसून की बारिश में घूमने आने वाले पर्यटकों को जंगल में अनोखा अनुभव हो रहा है. बारिश का ये सुहाना मौसम पर्यटकों को ही नहीं वन्य जीवों को भी खासा लुभा रहा है. यही वजह है कि मंगलवार रात को बाघिन ऐश्वर्या टी-99 अपने दो शावकों के साथ जंगल से निकलकर नेशनल हाईवे-552 पर चहलकदमी (Tigress seen with cubs in Ranthambore) करती नजर आई. बाघिन काफी समय तक रोड पर ही शावकों के साथ घूमती रही फिर जंगल में लौट गई. पर्यटकों ने हाईवे पर बेफिक्र घूमती बाघिन और शावकों की तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद की.