शिकार के लिए बाघों में भिड़ंत, देखिए Video - Rajasthan Hindi News
रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 2 में आज सुबह की पारी में सांभर शिकार को लेकर दो बाघों में भिड़ंत देखने को मिली. बाघों की भिड़ंत देखकर नेशनल पार्क के भ्रमण पर गए सैलानी गदगद हो गए. टाइगर टी-120 योद्धा के भारी पड़ने पर बाघिन टी-84 एरोहेड शिकार छोड़कर चली गई. इसके बाद बाघ टी-120 ने आराम से बैठ कर सांभर को अपना भोजन बनाया.