राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सरिस्का में बाघ बाघिन को देख विदेशी पर्यटक गदगद, देखिए वीडियो - सरिस्का में बाघिन ST 7 और बाघ ST 15 की साइटिंग

By

Published : Oct 7, 2022, 10:18 AM IST

अलवर जिले में एक अक्टूबर से पर्यटन सीजन शुरू हुआ है. हर साल के तरह इस साल भी सरिस्का को पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन अभी तक पर्यटकों को बाघ बाघिन सरिस्का में नजर नहीं आए जिससे ऐसे में पर्यटक निराश थे. लेकिन गुरुवार को देशी विदेशी पर्यटकों को बाघ एसटी 15 और बाघिन एसटी7 के दीदार हुए. यह देखकर पर्यटक खासे खुश नजर आए. इस सीजन में पहली बार पर्यटकों को बाघ नजर आए. सरिस्का में गुरुवार का दिन पर्यटकों के लिए अहम रहा. जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघिन एसटी 7 की साईटिंग जोन दो में हुई. बाघिन एसटी 7 पानी में बैठ कर अठखेलियां करती हुई नजर आई. यह अमेरिका से आए पर्यटकों को जोन दो में दिखाई दी. पहली बार बाघिन देख कर विदेशी सैलानी गदगद हो गए. बाघिन अपने शाही मिज़ाज में पानी में बैठ कर अठखेलियां करती नजर आई. इसके अलावा सरिस्का के जॉन एक के तारूंडा में बाघ एसटी15 की भी जमकर साइटिंग हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details