Tiger ran after gypsies in Ranthambore: जिप्सियों से घिरे टाईगर ने लगाई दौड़, video viral - video of tiger running after gypsies is viral
रणथंभौर के जोन नंबर तीन में बाघ टी- 120 ने पर्यटकों से भरी जिप्सियों के पीछे दौड़ लगा (Tiger ran after gypsies in Ranthambore) दी. पर्यटक जोन नंबर तीन में मलिक तालाब के पास बाघ को देखने आए थे. वहीं इस मामले पर सीसीएफ सेडूराम यादव ने दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की बात कही.