सरिस्का में पर्यटकों की गाड़ी के नजदीक आया बाघ, थम गईं सांसें...वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में शनिवार को घूमने आए पर्यटकों की सांसे उस समय थम गईं जब 'युवराज' बाघ एसटी-21 उनकी गाड़ी के बिल्कुल नजदीक आ गया. इस दौरान चालाक और गाइड को भी कुछ देर तक समझ नहीं आया कि क्या किया जाए. काला कुंआ एरिया में बाघ जिप्सी में मौजूद पर्यटकों को कुछ देर देखता रहा जिससे वह भी घबरा गए. हालांकि बाघ ने सैलानियों पर हमला नहीं किया और अपनी ही धुन में घूमता हुआ आगे की तरफ बढ़ गया. बाघ के गाड़ी से दूर जाने के बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली. हालांकि इस दौरान सैलानियों ने सावधानी के साथ इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया.