Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर - Rajasthan Hindi News
झालावाड़ की खानपुर पंचायत समिति में दिनदहाड़े बीडीओ (Jhalawar Theft Case) का पैसों से भरा बैग चोरी हो गया. चोरी की ये वारदात कार्यालय में लगे तीन सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल बैंक से रुपए लेकर खानपुर पंचायत समिति कार्यालय में आया था. इसी दौरान उसने बैग को कार्यालय में रख दिया. तभी एक अज्ञात चोर कार्यालय में आया और चंद सेकंड में बैग उठाकर रफूचक्कर हो गया. सीसीटीवी फुटेज में चोर कार्यालय से रुपयों से भरा बैग उठाकर ले जाता हुआ साफ नजर आ रहा है.