पूर्व राजपरिवार ने पारंपरिक तरीके से किया होलिका दहन - राजस्थान
राजधानी जयपुर में जगह जगह होलिका दहन हुआ. इस कड़ी में जयपुर के शाही आंगन में भी पूर्व राज परिवार ने पारंपरिक तरीके से होलिका दहन किया. होलिका दहन का मुख्य कार्यक्रम सिटी पैलेस में हुआ. होलिका दहन में पूर्व राज परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे.