अजमेर: अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर RPSC अध्यक्ष के रास्ते में बरसाए फूल - वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में चयनित विद्यार्थियों की ओर से सभी विषयों के रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को आंदोलन के 8वें दिन अभ्यर्थियों की ओर से RPSC चेयरमैन और सचिव की गाड़ी के सामने फूलों की वर्षा कर अपनी मांगे मानने का अनुरोध किया गया. अभ्यर्थी पवन ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में चयनित सभी अभ्यार्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग से सभी विषयों की रिशफल और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं और इसी संदर्भ में वे कई बार आरपीएससी के पदाधिकारियों से भी मिल चुके हैं. लेकिन, अब तक उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. इसीलिए उन्होंने पुष्प वर्षा कर अपनी मांगों को मनवाने के प्रयास किया है. अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. लेकिन, अब तक राजस्थान लोक सेवा आयोग के किसी भी अधिकारी ने उन्हें किसी भी प्रकार से संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.