शिक्षकों की कमी से परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल में लगाया ताला, किया प्रदर्शन - Rajasthan Hindi News
झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया में शिक्षकों की कमी के चलते मंगलवार को स्कूली छात्राओं (Students protest in Jhalawar) और अभिभावकों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं. 17 में से 9 शिक्षक हैं. बाकी 8 पद पर लंबे समय से नियुक्ति नहीं हुई. शिक्षकों पद रिक्त होने के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी के चलते आक्रोशित होकर छात्राओं ने मंगलवार को विद्यालय के मुख्यद्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वह ताला नहीं खोलेंगे.