राजाखेड़ा में हुई झमाझम बारिश, घरों और दुकानों में घुसा पानी - Water Logging in Rajakhera
धौलपुर के राजाखेड़ा में हुई झमाझम बारिश ने स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. शनिवार सुबह करीब एक घंटे तक हुई बारिश के बाद कस्बे के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय के सामने, हॉस्पिटल रोड, पुलिस थाना के पास, पीर की रोड, छेंकुरिया बस्ती, रोहाई मोहल्ला सहित माता का मठ रोड पर सड़कें तालाब बन गई. इसके साथ ही लोगों के घरों और दुकानों में भी घुटनों तक पानी भर गया. इससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया. वहीं हर साल नगर पालिका प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष मानसून पूर्व नाले और नालियों की साफ सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं. लेकिन हर बारिश के बाद हालात जस के तस रहते हैं.