उदयपुर पुलिस लाइन स्थित बैरक पर पथराव, वीडियो वायरल - Udaipur Crime News
उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को पुलिस लाइन बैरक पर एक हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने पथराव (Stone pelting at barracks) कर दिया. अचानक हुए पथराव और शराब की बोतलें आने से बैरक में रह रहे जवानों में अफरा-तफरी मच गई. पूरे मामले की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ युवक अचानक पत्थर और शराब की बोतलें फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. बैरक में जवान अपने कमरों में थे, तभी एक हॉस्टल से पत्थर और शराब की बोतलें फेंकी जाने लगी. पुलिस के जवानों ने इस पूरे मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंदशील ठाकुर, सूरजपोल थानाधिकारी दलपत सिंह पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पथराव करने वाले युवक वहां से भाग चुके थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.