झुझुंनू में माता के विसर्जन के साथ 9 दिवसीय दुर्गा महोत्सव का समापन - दुर्गा महोत्सव का समापन
झुंझुनू में 9 दिवसीय दुर्गा महोत्सव का समापन प्रतिमाओं के विसर्जन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. सर्वप्रथम हवन का आयोजन कर पूर्णाहुति दी गई, इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने डीजे की धुनों पर थिरके. इसके साथ ही शोभायात्राओं में अलग-अलग स्थानों से आए नृत्य कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. मूर्तियों का विसर्जन कस्बें में कृत्रिम तालाब बनाकर किया गया.