विश्व प्रवासी पक्षी दिवस विशेष : प्रवासी पक्षी राजहंस ने मोहा मन, नागौर जिले के डीडवाना में जमाया डेरा - नागौर
नागौर. 'पंछी नदिया पवन के झोंके कोई सरहद ना इन्हें रोके, सरहद इंसानों के लिए है' रिफ्यूजी फिल्म का यह गाना इन साइबेरियन सारस पक्षियों के समूह पर बिल्कुल सटीक लगता है. जो कि इन दिनों नागौर जिले के डीडवाना में अपना डेरा जमाए हुए है. इस प्रवासी पक्षी को राजहंस भी कहते हैं.