ससुराल में ऐसे की दामाद की खातिरदारी, पेड़ से बांधकर पीटा...जानिए क्यों - ETV Bharat rajasthan news
दौसा में युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है, जहां एक दामाद को ससुराल में पेड़ पर बांधकर पीटा जा रहा है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के हरिपुरा गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में अपने ससुराल में पहुंचा और पत्नी को कमरे में बंद कर उसपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांध कर उसकी पिटाई कर दी. इस पूरे मामले में सदर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. पुलिस दोनों ही पक्षों के आधार पर जांच कर रही है. वहीं घायल महिला का जयपुर में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी ससुराल नहीं आ रही थी. ऐसे में वह अपनी पत्नी को जबरन लेने के लिए ससुराल आया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लालचंद कायल ने बताया कि पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट के मामले की जांच कर रही है. वहीं महिला के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.