स्मैक कारोबारियों की खैर नही, पुलिस का चलेगा डंडा - smack businessman
करौली जिला के हिंडौन सिटी पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने गुरुवार का हिंडौन कोतवाली का निरीक्षण किया. जिला पुलिस अधीक्षक पद संभालने के बाद यह उनका पहला अधिकारिक दौरा था.थाना परिसर में सिपाहियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.उन्होंने थाना की विभिन्न शाखाओं, मालखाने व रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया.हवालात व भोजनशाला में साफ-सफाई देखी. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि जिले में अपराध मामलों में जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा.इसके साथ सभी प्रकार की फाइलों को देखा गया है. जिले में मुख्य रूप से स्मैक कारोबार का बड़ा मामला सामने आया है. जिस पर प्रमुखता से पुलिस काम करेगी. किसी भी प्रकार के अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.