संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविरः सीकर में 600 कैंडिडेट्स को दिया गया फायरिंग प्रशिक्षण - Sikar joint annual training camp
सीकर जिले के ढांढण में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कैंप कमांडेंट कर्नल गणेश भट्ट ने पीटी सत्र के बाद फायरिंग रेंज का निरीक्षण किया. वहीं गुरूवार को अल्फा कंपनी लोहिया कॉलेज के कैडेट्स ने फायरिंग का प्रशिक्षण हासिल किया. इसके अलावा अन्य कैडेट्स ने ड्रिल प्रशिक्षण लिया. डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल जे. एस. धालीवाल ने फायरिंग और ड्रिल के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि फायरिंग का अभ्यास हमें लक्ष्य के प्रति उन्मुख रखता है. साथ ही अनुशासन की भावना का विकास करता है. इस प्रशिक्षण शिविर में सीकर, चुरू और झुंझुनू से 6 सौ से अधिक कैडेट्स भाग ले रहे हैं.