Sighting of Tiger ST21 in Sariska: सरिस्का में पर्यटकों को दिखा युवराज, देखिए Video... - सरिस्का में युवराज की साइटिंग
मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पर्यटन स्थलों पर पहुंचे. पर्यटकों के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. सुबह के समय लोगों ने सफारी का आनंद लिया. पर्यटकों को जंगल में सरिस्का के युवराज के दीदार हुए. लंबे समय तक पर्यटक युवराज की फोटो लेते रहे और युवराज पर्यटकों की गाड़ी के आसपास घूमता रहा. सरिस्का में लगातार पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. मंगलवार को सरिस्का के काला कुआं क्षेत्र में सरिस्का के युवराज st21 की पर्यटकों को साइटिंग (Sighting of Tiger ST21 in Sariska) हुई. वाटर हॉल में युवराज पानी का आनंद लेता हुआ दिखाई दिया तो कई बार पर्यटकों की गाड़ी के आसपास भी घूमता हुआ नजर आया. इस दौरान सरिस्का में पहुंचे पर्यटकों ने इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया.