गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई किन्नर समाज की शिवानी, 200 लोगों को बांटा राशन किट - मारवाड़ जंक्शन
प्रदेश में लॉकडाउन के बाद गरीब तबके के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में पाली के मारवाड़ जंक्शन के गरीबों, जरूरतमंद और बुजुर्गों की मदद के लिए किन्नर समाज की शिवानी आगे आई. शिवानी ने क्षेत्र के 200 लोगों को घर-घर जाकर राशन समाग्री वितरित की. साथ ही उसने लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की भी अपील की.