झुंझुनू के चिड़ावा में मां दुर्गा की भक्ति में डूबे लोग - चिड़ावा में भी दुर्गा महोत्सव
नवरात्र की धूम पूरे देशभर में है, तो वहीं झुंझुनू के चिड़ावा में भी दुर्गा महोत्सव की शुरुआत हुई. श्री शिव शक्ति मित्र मंडल चिड़ावा की ओर से 13 वां दुर्गा महोत्सव की शुरू हो गया है. शुरूआत में कलश यात्रा निकाली गई. सूरजगढ़ मोड स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ. इसके बाद कलश यात्रा आयोजन स्थल पहुंची. कलश यात्रा के दौरान ऊंट-घोड़ी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मूर्ति स्थापना के साथ यहां पर दुर्गा महोत्सव की शुरुआत की गई.