Jodhpur Violence : अपणायत के शहर को अपनी ही नजर लग गई - निजाम
Jodhpur Violence : जोधपुर को अपणायत का शहर कहा जाता है. यहां लोग एक दूसरे के हमेशा काम आते रहे हैं. इतना ही नहीं, अगर आपने भीतरी शहर में किसी से रास्ता पूछा है तो लोग घर तक छोड़कर आते हैं, जिसके चलते जोधपुर के भाईचारे की मिसाल दी जाती रही है. लेकिन पिछले दिनों जो हुआ, उसने जोधपुर की अपणायत की रिवायत को तार-तार कर दिया. आलम यह है कि इंटरनेट पर जोधपुर सर्च करते ही जहां पहले मेहरानगढ़, उमेद पैलेस नजर आते थे, वहीं, अब दंगों की खबरें एवं वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं. देश के जाने माने शायर शीन काफ निजाम का कहना है कि हमी को हमारी ही नजर लग गई. हमारे यहां तो ऐसा कभी हुआ नहीं. मैं भी यह सबकुछ देखकर परेशान हूं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. निजाम ने कहा कि कानून की नजर में तो सब बराबर हो जाएंगे. बहुत बुरा हुआ है. कानून तो अंधा होता है, लेकिन कल्चर अंधी नहीं होती. यह हमें याद रखना होगा.