OMG : 18 लाख की कार में बैठकर आए और दो मिनट में चोरी कर ले गए 23 लाख की स्कॉर्पियो गाड़ी... - Jaipur Latest News
राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में थाने से 400 मीटर की दूरी पर स्कॉर्पियो कार चोरी होने का मामला सामने आया है. थाने से 400 मीटर की दूरी पर 2 मिनट में ही 23 लाख रुपये की गाड़ी चोरी हो गई, जबकि गाड़ी में स्ट्रांग सिक्योरिटी और लॉक सिस्टम (Scorpio Car Worth Rupees 23 Lakhs Stolen) लगा हुआ था. चोर 18 लाख रुपये की कार में बैठकर वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. कंपनी ने कहा कि कार में स्ट्रांग सिक्योरिटी और लॉक सिस्टम लगा होने से चोरी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता और कार में दूसरी चाबी नहीं लगेगी. घटना 28 जुलाई रात की बताई जा रही है. पीड़ित राम निवास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.