उदयपुर में जिन सहस्त्रनाम महामंडल विधान का हुआ समापन...निकाली गई शोभायात्रा - jain mandir
उदयपुर जिले के सलूम्बर क्षेत्र के गींगला कस्बें में स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्रतिष्ठा के 29 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आचार्य वैराग्यनंदी महाराज और आचार्य सुंदरसागर महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री मद् जिन सहस्त्रनाम महामंडल विधान का मंगलवार प्रातः विश्व शांति महायज्ञ और शोभायात्रा के साथ समापन हुआ.