एस जयशंकर ने बीजिंग में चीनी वीपी वांग किशन से की मुलाकात - High-Level Mechanism
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 12 अगस्त को बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशन से मुलाकात की. ईएएम जयशंकर चीन के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह सांस्कृतिक और लोगों से उनके आदान-प्रदान पर भारत-चीन 'उच्च स्तरीय तंत्र' की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. भारत के विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह EAM जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है.