राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

अजमेर और चाकसू में हादसा, चलती कार में लगी भीषण आग...जलकर राख हुई गाड़ी

By

Published : Oct 13, 2022, 9:52 PM IST

राजस्थान में दो अलग-अलग जगहों पर चलती कार में आग लग गई. अजमेर और जयपुर हाईवे पर चलती कार में अचानक (Running Car caught Fire in Ajmer) भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि दोनों ही हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई है. पहला हादसा अजमेर जिले के किशनगढ़ के निकटवर्ती गांव रूपनगढ़ थाना क्षेत्र परबतसर मेगा हाईवे मार्ग पर हुआ. जूनदा गांव निवासी छोटू राम भाकर कार लेकर बुटाटी धाम जा रहा था. इस दौरान मेगा हाईवे जालियों की ढाणी के पास अचानक कार में आग लग गई. चालक छोटू राम ने कार के सामने धुंआ उठता देख गाड़ी से कूदकर जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल कर राख हो गई. वहीं जयपुर के चाकसू NH52 पर कोटखावदा पुलिया के ऊपर गुरुवार शाम को हाईवे पर (Running Car caught Fire in chaksu ) चलती एक कार में अचानक आग लग गई. कार में अजय मीणा निवासी गोविंदपुरा जयपुर सहित दो लोग सवार थे, जो जयपुर से टोंक की तरफ जा रहे थे. कार में आग लगते ही चालक ने कार रोककर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. आग लगने से कार कुछ देर बाद ही जलकर राख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details