Pratapgarh Run For Environment : विश्व पर्यावरण दिवस पर दौड़ा प्रतापगढ़ - रन फॉर एनवायरमेंट
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रतापगढ़ में वन विभाग ने रन फॉर एनवायरमेंट दौड़ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सभी को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया गया. साथ जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने की बात कही (forest department organised program in Pratapgarh) गई. जिला उप वन संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित की गई रन फॉर एनवायरमेंट की दैड़ को वन विभाग कार्यालय से अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौड़ में वन कर्मी, उपखंड स्तर के अधिकारी सहित कई पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया. हाथों में तख्तियां थामे इस दौड़ में शामिल कर्मचारियों ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. वहीं दौड़ सूरजपोल चौराहे, और अंबेडकर सर्किल से होती हुई मिनी (Run for Environment program in Pratapgarh) सचिवालय पहुंची.