विजयदशमी से पहले रेनवाल में रावण दहन...देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
राजधानी जयपुर के रेनवाल कस्बे में रावण दहन हुआ. रामलीला मैदान पर शनिवार की शाम 40 फुट के रावण के पुतले का आतिशबाजी के साथ दहन किया गया. दशहरा मेला में करीब पांच हजार लोग मौजूद थे. शाम साढ़े छह बजे हुए रावण दहन से पूर्व मैदान में भगवान श्रीराम व रावण के बीच युद्ध हुआ. श्रीराम ने बुराई के प्रतीक रावण का वध कर दिया. इससे पूर्व दशहरा मेला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से बड़े मंदिर के सामने रामलीला का मंचन हुआ. शाम 5 बजे भगवान श्रीराम को पालकी में बिठाकर रामलीला मैदान लाया गया. रावण, कुंभकरण, मेघनाथ सहित सेना भी रामलीला मैदान में पहुंची जहां करीब एक घंटे के युद्ध के बाद राम ने रावण का वध कर दिया. इस दौरान कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया.