सांवलिया धाम मूंगाना में रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव का समापन - रामस्नेही सम्प्रदाय
सांवलिया धाम मूंगाना में जगद्गुरू श्री रामानंदाचार्य की 720 वीं जयंती पर चल रहा 7 दिवसीय महोत्सव गुरुवार को खत्म हो गया. इस महोत्सव में रामस्नेही सम्प्रदाय के जगद्गुरू श्री रामदयाल महाराज ने धर्मसभा को संबोधित किया. उन्होंने राष्ट्रधर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया. धर्मसभा को मथुरा, अयोध्या और वृन्दावन से आए कई धर्माचार्यों ने संबोधित किया.