देवगढ़ में अनोखा रक्षा बंधन, महिला ने पैंथर को राखी बांधी, देखें वीडियो - Rajasthan Hindi news
राजसमंद जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के आमेट देवगढ़ मार्ग पर महिला ने पैंथर को राखी बांधी. महिला ने घायल पैंथर को रक्षा सूत्र बांधकर उसके स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान पैंथर अपनी जगह पर ज्यों का त्यों खड़ा रहा. जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह देवगढ़ आमेट मार्ग पर नराणा गांव के पास सड़क किनारे ग्रामीणों को घायल अवस्था में एक पैंथर दिखाई दिया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारी को दी. सूचना पर वन पालक राजेंद्र सिंह चुंडावत, चित्र गुर्जर, सुनील कुमार रेगर आदि मौके पर पहुंचे और घायल पैंथर को रेस्क्यू कर वन विभाग कार्यालय देवगढ़ लेकर गए. इसी दौरान एक महिला ने पैंथर को राखी बांधी. साथ ही रक्षा बंधन के त्यौहार पर प्रकृति के सभी जीवों की रक्षा करने का संदेश दिया.