किन्नर बहनों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बांधी राखी, देखें वीडियो - भीलवाड़ा में किन्नर समाज की राखी
प्रदेश सहित देश भर में भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व, रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भीलवाड़ा में भी राखी के दिन किन्नर समाज और भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की है. किन्नर समाज ने भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और भाजपा कार्यकर्ताओं को रक्षा का सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रक्षाबंधन के उपलक्ष पर भीलवाड़ा शहर की किन्नर बहनों का भाजपा कार्यालय पर स्वागत किया गया. उन्होंने समाज को संदेश देते हुए सभी को सामाजिक सरोकार और सद्भावना के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने की बात कही. वहीं किन्नर समाज की प्रिया बाई ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं (Kinnar Community Celebrated Rakhi festival) का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सुख, शांति और लंबी उम्र की कामना की है.
Last Updated : Aug 11, 2022, 10:49 PM IST