Rajyasabha Polls 2022: पार्टी व्हिप के खिलाफ बीटीपी विधायकों ने दिया वोट, कहा- प्रदेशाध्यक्ष का आ चुका है बुढ़ापा - Rajkumar rot vote for congress
राजस्थान राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election 2022 ) में भारतीय ट्राइबल पार्टी के व्हिप का उल्लंघन कर पार्टी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट डाला. यही नहीं बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने तो यह तक कह डाला की व्हिप जारी करने वाले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का बुढ़ापा आ चुका है जिसके चलते कई चीजें वह समझ नहीं पाते. रोत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में ही मतदान किया है. विधायक राजकुमार रोत के अनुसार इन चुनाव में पार्टी का व्हिप जारी करने का अधिकार विधानसभा में उनकी पार्टी के नेता को है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने नियमों के विपरीत व्हिप जारी कर दिया. दोनों विधायकों ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन का निर्णय लिया है. साथ ही काकरा डूंगरी प्रकरण में जिन युवाओं के खिलाफ मामले दर्ज थे उन पर भी वापस लेने के लिए सरकार आवश्यक कार्रवाई करेगी.
Last Updated : Jun 10, 2022, 1:48 PM IST