निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल का बस्सी में रोड शो, देखें वीडियो - Rajasthan University
राजस्थान यूनिवर्सिटी से निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी निहारिका जोरवाल का बस्सी मे रोड शो किया गया. इस दौरान आगरा रोड से कानोता, नायला, दयारामपुरा, बैनाडा मोड़ बस्सी चक में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए. निहारिका जोरवाल को बस्सी फ्लाई ओवर से घोड़ी पर बिठाकर विदाजी मंदिर तक गाजे बाजे के साथ लाया गया. निहारिका ने बस्सी के विदाजी चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोके पर बस्सी थाना SI सुरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.