राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल, कलाकारों ने लोकनृत्य से बांधा समा - etv bharat Rajasthan news

By

Published : Oct 7, 2022, 10:41 PM IST

जोधपुर में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को लोक नृत्य की छटा बिखरी. पहले सत्र में मेहरानगढ़ दुर्ग के दौलत खाना चौक में मालाणी संस्कृति कला केंद्र के कलाकारों ने शानदार गैर नृत्य की प्रस्तुति दी. इसमें चंग नृत्य, तेरह ताली और आंगी बांगी, गैर नृत्य की कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस दौरान देशी-विदेशी दर्शकों ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया. इससे पहले अलसुबह जसवंत थडा पर मेघवाल ऑफ मारवाड़ में भल्लू राम और तेजाराम राजस्थान में संतों की वाणी का गायन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details