लॉकडाउन के बीच धोरां री धरती की शान में गीत गाकर मनाया राजस्थान दिवस - churu news
'धरती धोरां री सारी दुनिया के मनड़े भाई रे' ये गीत गाकर रतनगढ़ के स्कूल में प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने सभी को राजस्थान दिवस मनाया. लॉकडाउन के चलते राजस्थान दिवस के उपलक्ष में कोई कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते कुलदीप व्यास ने ये अनूठा तरीका निकाल कर राजस्थान दिवस को मनाया है.