कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब - राजस्थान
जालौर. जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी ने गुरुवार को रामसीन गांव में रोड शो किया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ जुटी. वहीं जालौर के रामसीन में कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा भी थी. सभा में शिरकत करने के बाद रतन देवासी सड़क मार्ग से रोड शो करते हुए सिरोही के लिए रवाना हुए. इस दौरान रोड से एक बार तो पूरा सड़क मार्ग जाम हो गया. वहीं देवासी एक गाड़ी की छत पर चढ़े हुए थे और कांग्रेस पार्टी का हाथ में झंडा लिए हुए फहरा रहे थे.