जोधपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई शोभायात्रा, देखें वीडियो - Rajasthan Hindi News
जोधपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई. शुक्रवार को देर शाम सत्संग भवन से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो भीतरी शहर जाकर संपन्न हुई. इस शोभायात्रा में भगवान कृष्ण की मूर्ति को हाथी पर रख कर निकाला गया. इसके अलावा वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य प्रदर्शन भी किया. वीएचपी के अध्यक्ष डॉ. राम गोयल ने बताया कि हिंदू संस्कृति और हमारे देवताओं के उत्सव से सभी को परिचित होना चाहिए. इसी उद्देश्य से जन्माष्टमी पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. शोभायात्रा में बच्चे राधा कृष्ण बने नजर आए. साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए.