पिछोला झील को ओढ़ाई गई 2500 मीटर लंबी चुनरी - 2500 मीटर लंबी चुनरी
उदयपुर में बुधवार को महेश्वरी समाज और शहर के कई स्वयंसेवी संगठनों की ओर से पिछोला झील भरने पर 2500 मीटर लंबी चुनरी झील को ओढ़ाई गई. तो वहीं मेवाड़ में अच्छी बारिश की कामना भी की गई. इस दौरान विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और गणगौर घाट पर महाआरती का आयोजन भी किया गया. इस दौरान गणगौर घाट पर बड़ी संख्या में महेश्वरी समाज की महिलाओं ने पूजा अर्चना कर पिछोला के पानी को नमन किया.