राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Protest in Deeg: परिसीमन के विरोध में 51 आंदोलनकारियों ने ली भू-समाधि - ETV bharat Rajasthan News

By

Published : Jul 7, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 9:25 PM IST

भरतपुर के डीग में पंचायत समिति की ककड़ा, बेढम, जाटौली, दांतलौठी सहित 9 पंचायतों को (Protest against Delimitation in Deeg) तोड़कर नगर, सीकरी में दिए जाने के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. पंचायत के 51 सदस्यों ने भू-समाधि लेकर विरोध जताया. उन्होंने डीग में पंचायतों को यथावत रखते हुए समिति बनाया जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि 21 जून से ये आंदोलन गांधीवादी तरीके से लगातार चल रहा है. जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक हर रोज 5 घंटे के लिए प्रदर्शन किया जाएगा. भू-समाधि में रतीराम, समंदर प्रताप, दलवीर, प्रेम सिंह, मदन पंडित जी, किशन ठाकुर सहित 51 लोगों ने समाधि दी.
Last Updated : Jul 7, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details