कोरोना संकट काल में कुछ यूं किया जा रहा जागरूक... - अलवर की खबर
अलवर के मुंडावर में चित्रकारों, पेंटर्स की पंजीकृत संस्था 'दी मानव आर्टिस्ट सेवा समिति' ब्लॉक मुंडावर द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए जगह-जगह सड़कों पर पेंटिंग सहित दीवार लेखन के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में लोगों को जागरूक करने के लिए जुटे हुए हैं. समिति के संरक्षक शिव कुमार जादूगर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था ने पहले भी सामाजिक सरोकार निभाते हुऐ सरकार की योजनाओं और समाजिक जागरुकता के लिऐ बहरोड़ सहित दर्जनों गांव, कस्बों मे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशामुक्त भारत, स्वच्छता अभियान आदि से संबधित संदेश दीवारों पर लिखते हुऐ अपना फर्ज निभाया है