अलवर के अस्पताल में मिला पैंथर, 5 घंटे की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू - ETV Bharat rajasthan news
अलवर में जनाना अस्पताल में पैंथर के होने की सूचना मिली थी. जंगल से सटे हुए क्षेत्र में कई बार पैंथर व अन्य वन्यजीवों के आने की शिकायतें मिलती हैं. वहीं शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जनाना अस्पताल में शनिवार को इलाज के लिए आए एक मरीज के परिजन को पैंथर दिखाई दिया. युवक ने पैंथर की सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. पहले तो अस्पताल प्रशासन ने उसकी बात नहीं मानी. लेकिन जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी पैंथर होने की बात बताई, तब मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. करीब 5 घंटें की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया. इसके बाद पिंजरे में बंद करके पैंथर को बाला किला बफर जोन में छोड़ा गया. इस दौरान वन विभाग के डीएफओ एके श्रीवास्तव सहित अन्य वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.