Video: राजसमंद में कुएं में गिरा पैंथर, सुरक्षित निकाला बाहर - Rajasthan Hindi News
राजसमंद जिले के देवगढ़ में शुक्रवार शाम को एक पैंथर अंधेरे के चलते कुएं में गिर (Panther fell in a well in Rajsamand) गया. शनिवार सुबह ग्रामीण कुएं की ओर गए तो कुएं में से हलचल होने पर कुएं में झांक कर देखा तो अंदर पैंथर दिखाई दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे पैंथर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.