पाढ़ाय माता मंदिरः केर के झाड़ से प्रकट हुई देवी, नमक के झील की कहानी चमत्कार से कम नहीं
नवरात्र के पावन मौके पर आज हम आपको ले चलते हैं नागौर जिले के बालिया गांव. जहां कई किलोमीटर इलाके में फैली नमक की झील के किनारे पाढ़ाय माता का ऐतिहासिक मंदिर है. मान्यता है कि इस मंदिर के गर्भगृह में विराजमान देवी की प्रतिमा पास ही लगे केर के झाड़ से माता प्रकट हुई थी.