Failed Robbery in Kota: कोटा में सीसीटीवी ने भगाए चोर! देखिए Video - कोटा में सीसीटीवी ने भगाए चोर
कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के सामने स्थित एक केमिस्ट दुकान पर चोरी की वारदात को सीसीटीवी कैमरों ने नाकामयाब कर दिया (failed robbery in Kota). कैसे! इसका खुलासा भी सीसीटीवी कैमरे ने ही किया. जिसमें दिख रहा है कि वैन सवार तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाश मेडिकल शॉप आज सुबह 4:00 बजे लूट के इरादे से पहुंचे हैं. दिख रहा है कि कैसे ऑनलाइन सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के जरिए कैमरे के सामने मोशन होने पर सायरन बजने लगा. इसके बावजूद भी एक चोर शटर तोड़ दुकान में अंदर घुस गया, लेकिन अंदर भी लगे हुए कैमरो ने लाइटिंग फेंकना शुरू कर दिया और सायरन की आवाज भी बढ़ गई. अचानक ये सब होता देख चोर भागने पर मजबूर हो गए. सीसीटीवी कैमरे में इस वैन का नंबर भी दर्ज हो गया है. दुकान मालिक पीसी गौतम ने बताया कि कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड लगा रखा है लेकिन वह सो गया होगा या कहीं चला गया होगा. इसके बाद सुबह 7:00 बजे ही उसने सुबह 7 बजे आकर सूचना दी. उनकी मां सुशीला भी नीचे के फ्लोर पर ही रहती हैं, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते वे सेकंड फ्लोर पर उनके साथ ही आ गई थीं. जिससे बड़ी वारदात बच गई (Kota Failed Robbery Attempt) हालांकि दुकान के गल्ले से 700 रुपए चोर ले गए हैं.