राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

ठाकुर जी के जन्म पर लुटाई बधाई, कृष्ण मंदिरों में मनाया गया नंदोत्सव - छप्पन भोग की झांकी

By

Published : Aug 20, 2022, 2:45 PM IST

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद शनिवार को छोटी काशी के कृष्ण मंदिरों में नंदोत्सव मनाया गया. सुबह 9:15 बजे जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुर जी का विशेष शृंगार किया गया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाई दी. वहीं भगवान के जन्म पर बधाई लुटाई गई, जिसमें सिक्के, खिलौने, टॉफी, बिस्कुट और अन्य सामान उछाले गए. शृंगार आरती के बाद नंदोत्सव का कार्यक्रम हुआ. इसके तहत छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस दौरान हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे. गोविंद देव जी मंदिर के अलावा गोपीनाथ जी, राधा दामोदर जी, इस्कॉन मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में नंदोत्सव आयोजित हुआ. वहीं, शाम को श्री कृष्ण भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि गोविंद देव जी के मंदिर से रवाना होकर बांदरवाल गेट से हवा महल बाजार और फिर परकोटे के मुख्य बाजार होकर चांदपोल से बगरू वालों का रास्ता से होते हुए पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ जी के मंदिर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details