राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

माउंट आबू में नक्की लेक ओवरफ्लो, देखिए Video - Sirohi Latest News

By

Published : Aug 3, 2022, 2:05 PM IST

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बीती देर रात शुरू हुई बारिश बुधवार अलसुबह तक जारी रही. 2 बजे से 5 बजे तक हुई बारिश से माउंट आबू तरबतर हो गया. 3 घंटे में 134 एमएम करीब 5.5 इंच बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद माउंट आबू के पहाड़ी इलाकों में बहने वाले झरनों में पानी की तेज आवक हुई है. उधर भारी बारिश के बाद माउंट आबू के आकर्षण का केंद्र नक्कीलेक का ओवरफ्लो तेज बहाव से बह रहा है. नक्की लेक के साथ ही लोअर कोदरा बांध भी ओवरफ्लो हो गया है. बारिश के बाद हिल स्टेशन का मौसम सुहावना हो गया है. माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक मौसम का मजा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details