उदयपुर में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज...नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग - Rajasthan hindi news
उदयपुर शहर में सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मोहम्मद पैगंबर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने उदयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्र होकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले यह विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान समाज के लोगों ने अंजुमन चौक से पैदल मौन जुलूस भी निकाला.