राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

आजादी के अमृत महोत्सव पर जोधपुर में सैन्य स्वरांजलि - आजादी के 75 साल

By

Published : Aug 13, 2022, 10:37 PM IST

आजादी के अृमत महोत्सव के तहत शनिवार को जोधपुर के हाईफा हिरो स्मारक पर सेना के सिंफनी बैंड का सैन्य स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में सिंफनी बैंड के साथ साथ ब्रास बैंड व पाइप बैंड ने अपनी धुनों का जादू बिखेरा. देशभक्ति के गानों की स्वरलहरियों पर लोग झूमने का मजबूर हो गए. हिंदी फिल्म के गाने तेरी मिट्टी पर आकर्षक प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी. इसके बाद पाइप बैंड ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details