आजादी के अमृत महोत्सव पर जोधपुर में सैन्य स्वरांजलि - आजादी के 75 साल
आजादी के अृमत महोत्सव के तहत शनिवार को जोधपुर के हाईफा हिरो स्मारक पर सेना के सिंफनी बैंड का सैन्य स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में सिंफनी बैंड के साथ साथ ब्रास बैंड व पाइप बैंड ने अपनी धुनों का जादू बिखेरा. देशभक्ति के गानों की स्वरलहरियों पर लोग झूमने का मजबूर हो गए. हिंदी फिल्म के गाने तेरी मिट्टी पर आकर्षक प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरी. इसके बाद पाइप बैंड ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी.