ऊंट पर बैठकर दूल्हन लाने बारात लेकर गया फौजी... - rajasthan hindi news
जोधपुर जिले के पचास साल पहले तक ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह के दौरान बारात ऊंट और बैलगाड़ी में ही जाया करती थी. धीर-धीरे वाहन आए तो वाहनों ने जगह ले ली. लेकिन एक बार फिर धीरे धीरे कुछ लोग अपनी पुराने तरीके की ओर लौट रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बारातें ज्यादा दूर नहीं जाती है. ऐसे में एक दूल्हा खुद ऊंट पर बैठ कर अपनी बारात लेकर गया. जिले शेरगढ़ क्षेत्र के सियांदा निवासी दिनेश कुमार सुथार का विवाह गत 19 अप्रैल को था. दिनेश खुद भारतीय सेना में हैं. बारात सियांदा से नजदीकी गांव तिबणा जानी थी. ऐसे में दिनेश कुमार ने तय किया कि वह अपनी दुल्हन लेने ऊंट पर बैठ कर (military bridegroom reached the procession sitting on a camel) जाएंगे. इसके लिए बाडमेर से ऊंट मंगवाए गए. इनमें दूल्हें के ऊंट को विशेष का विशेष श्रृंगार कर सजाया गया. कुल चार ऊंट पर दिनेश और उनके परिवार के लोग बारात लेकर रवाना हुए. इनके पीछे बाकी लोग कारों में थे. दिनेश की बारात के वीडियो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. दिनेश ने बताया कि वह चाहता था कि अपने बुजुर्गो के दौर की तरह अपनी बारात लेकर जाए. ऐसे में बारात ले जाने के लिए ऊंट मंगवाए थे...