भीलवाड़ा में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, बहने लगा मेनाल जलप्रपात...देखिए Video - Rajasthan Hindi News
भीलवाड़ा में भी प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. बीते 2 दिन से भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण अंचल में कहीं (Pre Monsoon Rain in Bhilwara) मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. प्री मानसून की पहली बारिश के बाद भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडपुरा के निकट मेनाल जलप्रपात भी बहने लग गया है. इस प्राकृतिक छठा को देखने देश व विदेश से काफी संख्या मे पर्यटक वर्षा ऋतु में यहां आते हैं. मेनाल जलप्रपात 160 स्वीट ऊंचाई से गिरता है ओर इसका पानी मेनाली नदी के बहाव के जरिए बिसलपुर बांध में पहुंचता है.