नोहर की एक प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग, देखिए Video - Fire in Hanumangarh
हनुमानगढ़ के नोहर रीको में स्थित प्लाई फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग (Massive fire in a ply factory in Nohar) लगने से लाखों का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 10 से ज्यादा दमकल और टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक फैक्ट्री में प्लाई बनाने के लिए लाखों रुपए का कच्चा सामान जलकर राख हो गया. आग के कारण प्लाई फैक्ट्री के पास एक चाय की थड़ी में रखा सिलेंडर फट गया जिससे तेज धमाका हुआ.