धौलपुरः हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाला ताजिया - Hazrat Imam Hussain's
धौलपुर के राजाखेड़ा में मंगलवार को इमाम हुसैन की याद में ताजिया निकाली गई. करने के लिए मुहर्रम का आयोजन किया गया. वहीं राजखेड़ा में समस्त ताजिया गांधी चबूतरा से होते हुए मुख्य बाजार में होते हुए हाट मैदान में पहुंची. इस दौरान कई युवाओं ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. वहीं शाम को कर्बला में ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया.